



परियर – सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियार चौकी के अंतर्गत मरौंदा सूचित के मजरा पनपता मे ट्रेक्टर ट्राली पर सवार होकर गये किसान की ट्रेक्टर प्लाटने से चोटिल हो गया था जिसकी एक हप्ते बाद सही से इलाज न मिलने से मौत हो गयी परिजनों ने तहरीर देकर सही से इलाज न करवाने का आरोप लगया है।
परियर चौकी के गाँव पनपथा के रहने वाले राजाराम पुत्र चिरंजीव
60 वर्ष मरौंदा सूचित गाँव के ही अमरकांत के ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर खेतो की ओर गया था। रास्ते मे ट्रैक्टर ट्राली अनिंयत्रित होकर पलट गई। ट्राली पलटने से राजाराम को गम्भीर चोट आ गई जिसका इलाज परियर के नेहा हॉस्पिटल में चल रहा था। मंगलवार को ट्रैक्टर मालिक ने जबरन अस्पताल से उसकी छुट्टी करवा दी जिसके बाद में उसके सीने में जोर का दर्द हुआ तो पड़ोस के एक झोलाछाप डॉक्टर ने उसको इंजेक्शन दिया। दर्द कम न होते देख परिजन उसे फिर से उसी परियर के नेहा हॉस्पिटल ले गए जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजन उसे घर वापस ले आये स्थानीय पुलिस ने गांव पहुंच कर पंचनामा करके शव को पीएम के लिए भेज दिया।