



परियर विकासखंड सिकंदरपुर सिरोसी की ग्राम पंचायत बांदा खेड़ा में किस लाख से पंचायत भवन तो बन गया है लेकिन तालाब बंद होने से ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों को अभी भी 10 किलोमीटर दूर स्थित ब्लॉक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं ग्राम पंचायत बांदा खेड़ा में पंचायत भवन के निर्माण पर 21 लाखरुपए खर्च किए गए हैं काम भी पूरा हो चुका है भवन की रंगा पुताई मिट्टी भरने में ही 10 लाख खर्च कर दिए गए लेकिन निर्माण पूरा होने के बाद भी पंचायत भवन में ताला लटक रहा है ग्रामीणों की आजाद निवास प्रमाण पत्र के नीचे कैसे जाकर ऑनलाइन करना पड़ता है परिवार रजिस्टर की नकल सहित अन्य कार्यों के लिए ब्लॉक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं गांव के ही लोग बेचेलाल वासुदेव मोहित आदमी लोगों ने बताया कि पंचायत भवन हमेशा बंद रहता है सचिव् से से मिलने के लिए ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ते है डीपी आरो ने बताया मामले की जांच कराई जाएगी