



परियर।उन्नाव।सदर तहसील के कटरी परियर में वन विभाग की मिली भगत से हरे प्रतिबंधित पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं।प्रति पेड़ के हिसाब से रुपए मिलने की वजह से वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए है।
रामलाल निषाद,झब्बू, नन्हके,कुबेर,खिलाड़ी,पप्पूआदि ग्रामीणों ने बताया कि यदि अवैध हरे पेड़ काटने की शिकायत करो तो उल्टा फसाने की धमकी देते हैं।