गांव मे खेल मैदानो की कमी

News Portal Development Companies In India

ग्राम सभाओं में खेल के मैदान डेवलप ना होने से युवा वर्ग की प्रतिभाओं पर ताला

ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव -आज के समय में युवा बच्चों में कई प्रकार के खेलों को लेकर उत्साह देखा जा रहा और वह चाहकर भी अपने मन मुताबिक खेलो में आगे बढ़ने में अपने को मजबूर पा रहे कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं पर भी खेलने योग्य मैदान डेवलप नहीं है जिन ग्राम सभाओं में खेल के मैदान चिन्हित भी है उनको डेवलप नहीं किया जा रहा जिस कारण, दौड़ फुटबॉल, क्रिकेट, जैसे खेलों में ग्रामीण अंचल के युवा बच्चे अपनी सोच के अनुसार अपने को खेल जगत में सम्मिलित करने में मायूसी का सामना कर रहे हैं, उन्नाव जनपद में ही कई बार देखा गया है ग्रामीण अंचल के बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओ में मंडल स्तर से लेकर देश स्तर तक परचम लहराया है!
✍️✍️   शैलेन्द्र कुमार —उन्नाव

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?